गणेश आरती भजन, किसी भी शुभ काम के आरंभ में जरूर गाना चाहिए। बिना गणेशजी के आगमन के कोई भी काम शुभ और सफल नहीं होता है। इसलिए गणेशजी का स्वागत गणेश भजन आरती घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो से करना चाहिए। तो आइए इस गणेश चतुर्थी इस आरती से करें गणेशजी का स्वागत और पूजन।