श्री हनुमान चालीसा
सनातन परंपरा में श्री हनुमान जी (Hnauman) को शक्ति का पुंज माना जाता है. अतुलित गुणों के धाम कहलाने वाले श्री हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि वे चिंरजीवी हैं और हर युग में मौजूद रहते हैं. मान्यता कि जो कोई भी व्यक्ति भक्ति-भाव से उनका सुमिरन या फिर उनकी चालीसा का पाठ करता है, उसे बचाने के लिए श्री हनुमान जी दौड़े चले आते हैं. कलयुग (Kalyug) में हनुमत उपासना सबसे ज्यादा फलदायी मानी है.