श्री हनुमान-बालाजी भजन

0 16

ह‍िंदू धर्म में हफ्ते के सातों द‍िन क‍िसी न क‍िसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. चाहे ज्‍योत‍िष हो या फिर धर्म, हनुमानजी की पूजा का व‍िशेष महत्‍व होता है. मंगलवार के द‍िन बजरंग बली के भक्‍त पूरे मन और श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं. कहते हैं जो संकट कोई न टाले, वो भी संकटमोचन हनुमान जी टाल देते हैं. तभी तो कहते हैं, ‘भूत प‍िशाच न‍िकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे…’ ऐसी धार्मिक मान्यता है

श्री हनुमान जी  हिन्दुओं के आराध्य देवता हैं, अधिकतर स्थानों पर इन्हें भगवान शिव का अवतार बताया गया है । वे भगवान राम के परम भक्त और प्रिय सखा हैं। हनुमान को ‘चिरञ्जीवी’ (चिर काल तक जीवित रहने वाले) माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.