हिंदू धर्म में हर दिन किसी ने किसी देवी देवता की पूजा अर्चना की जाती है. इसी प्रकार शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी, माता संतोषी, माता काली को समर्पित होता है. यह दिन धन-वैभव और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जो भी व्यक्ति इस दिन माता संतोषी की सच्चे मन से आराधना करता है, मां उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
संतोषी माता को दुर्गा का स्वरूप माना जाता है. उन्हें आनंद और संतुष्टि की देवी माना जाता है. वह देवी दुर्गा का एक दयालु, शुद्ध और कोमल रूप हैं.कमल पुष्प पर विराजमान मां संतोषी जीवन में संतोष प्रदान करने वाली देवी हैं. शुक्रवार को माता संतोषी की पूजा किए जाने का विशेष विधान है .