माँ काली चालीसा
श्री काली चालीसा माँ काली के स्तुति में लिखी काव्य रचना है। इसमें माँ काली के शौर्य पराक्रम एवं उनकी महानता का वर्णन किया गया है।
श्री काली चालीसा की नियमित पाठ सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ करने से कई फायदे और समृद्धि समिलते हैं। श्री काली चालीसा का पाठ सच्चे मन से करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।