माँ दुर्गा साधना आप नवरात्रि के दिनों में कर सकते हैं ! माँ दुर्गा साधना रात में 9 बजे या उसके बाद की जाने वाली साधना हैं ! माँ दुर्गा साधना करने वाले साधक को स्नान करके शुद्ध लाल वस्त्र धारण करके किसी माँ दुर्गा मंदिर या अपने घर में किसी एकान्त स्थान या पूजा कक्ष में पूर्व दिशा की तरफ़ मुख करके लाल आसन पर बैठ जाए।
माथे पर चंदन या रोली का तिलक लगाएं। लाल पुष्प, अक्षत एवं जल मां को अर्पित करते हुए पाठ का संकल्प लें। मां दुर्गा का ध्यान करते हुए पाठ का आरंभ करें। इस तरह से मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।