गुरुवार बृहस्पति जी का दिन होता है। अगर कोई व्यक्ति इस दिन बृहस्पति का व्रत करता है तो उसे पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है।बृहस्पति जी को प्रार्थना या भक्ति का स्वामी भी माना गया है। इन्हें ब्राह्मनस्पति तथा देवगुरु भी कहा जाता है। शील और धर्म के अवतार माने जाने वाले बृहस्पति जी का आज के दिन व्रत और पूजा की जाती है। अगर आप भी अपनी पीड़ाओं से मुक्ति चाहते हैं तो आप इनका व्रत कर सकते हैं।