बजरंगबली की शान बड़ी अति सुंदर है हनुमानगढ़ी अयोध्या – भजन

0 23

सबसे मशहूर है हनुमानजी का मंदिर।
जिसे हनुमानगढ़ी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी आज भी यहां वास करते हैं। इसलिए जब तक इस मंदिर के दर्शन न करो, रामलला के दर्शन अधूरे हैं। यह मंदिर कई गुप्‍त रहस्‍य लिए बैठा है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्‍याें इतनी मान्‍यता है हनुमानगढ़ी की और क्‍या है इस मंदिर का गुप्‍त रहस्‍य।

Leave A Reply

Your email address will not be published.