घर में आओ लक्ष्मी माता भजन
मां लक्ष्मी की कृपा जिस मनुष्य पर बरस जाए उसके वारे-न्यारे हो जाते हैं. ये चाहत तो सभी की होती है कि बैंक बैलेंस कभी खाली न हो. जीवन में पैसा इतना ज्यादा हो कि हर मुश्किल छोटी लगने लगे. यही वजह है कि माता लक्ष्मी की पूजा घरों में ही नहीं वर्क प्लेस पर भी की जाती है, जिससे बरकत के साथ ही सुख-समृद्धि आती रहे. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शास्त्रों में वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन शुक्रवार का व्रत बहुत ही कारगर माना जाता है. शुक्रवार को कैसे करें व्रत जिससे धन की देवी प्रसन्न हो जाएं,