हरियाली तीज पर अखंड सौभाग्य के साथ खुलेंगे तरक्की के रास्ते, बन रहा ये खास संयोग
सावन का महीना आते ही त्योहारों की धूम शुरू हो जाती है.सावन में आने वाली हरियाली तीज का इंतजार सुहागिनें पूरी साल करती हैं. उत्तर भारत में इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करके शिव-गौरा को पूजती हैं. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक यह व्रत श्रावस मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. खास बात ये है कि इस साल हरियाली तीज पर खास संयोग बन रहा है. हरियाली तीज पर कौन से शुभ संयोग से सुहागिनों को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान जानें यहां.