कृष्ण भजन
हर साल भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. जन्माष्टमी के मौके पर भक्त मंदिर जाकर या घर में ही श्रीकृष्ण का पूजन (Krishna Puja) करते हैं. पूजा में बाल गोपाल के भजन भी गाए जाते हैं. ये भजन (Bhajan) मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं और सुनते ही मन में उतर जाते हैं. इन भजन को घर में मित्र मंडली के साथ मिलकर भी गाया जा सकता है.