शत्रुओं पर विजय दिलाते हैं श्री नीलकंठेश्वर भगवान, 84 महादेव में है 54वां स्थान
उज्जैन के पिपलीनाका क्षेत्र में एक ऐसा चमत्कारी और दिव्य शिव मंदिर है, जो कि 84 महादेव में 54वां स्थान रखता है. यहां भगवान का अत्यंत चमत्कारी शिवलिंग होने के साथ ही गर्भग्रह में माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की अष्टधातु की प्रतिमाएं विराजित हैं. साथ ही द्वार पर नंदी की प्रतिमा भी आकर्षक है. मंदिर के पुजारी वेदाचार्य पंडित सपन व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में विराजित श्री नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन करने मात्र से ही मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मंदिर में प्रदोष एवं सोमवार को पूजन करने का विशेष महत्व है.